अंग्रेज अफ़ीम की खेती करने के लिए भारतीय किसानों पर क्यों दबाव डाल रहे थे?
Answers
उत्तर:
अंग्रेज अफीम की खेती करने के लिए भारतीय किसानों पर दबाव डाल रहे थे क्योंकि भारत के अंग्रेज शासक चीन के साथ चाय का व्यापार करते थे । चाय इंग्लैंड के लोगों का अत्यंत लोकप्रिय पेय था । अतः चीन से चाय खरीदकर इंग्लैंड भेजी जाती थी। इंग्लैंड के पास चाय के आयात के बदले चीन को निर्यात करने के लिए कुछ नहीं था । अंग्रेजों को चीनी चाय का मूल्य सोने-चांदी में चुकाना पड़ता था । फल स्वरूप इंग्लैंड के सोने चांदी के भंडार कम हो रहे थे । वे चाय के बदले में चीन को कोई वस्तु भेज कर अपने व्यापार को बनाए रखना चाहते थे। यह वस्तु अफ़ीम के रूप में सामने आई।
चीन में सबसे पहले पुर्तगालियों ने अफीम भेजनी शुरू की थी । इसका प्रयोग मुख्यतः कुछ औषधियों में होता था। लेकिन चीन की सरकार को यह भय सताने लगा कि लोगों को धीरे धीरे कहीं अफीम खाने की लत ना लग जाए । अतः चीनी सम्राट ने अफीम के उत्पादन तथा बिक्री पर रोक लगा दी। अंग्रेजों ने चीन में अफीम का अवैध व्यापार करने की योजना बनाईं ताकि चाय पर खर्च होने वाली राशि को पूरा किया जा सके। अतः भारत में बंगाल पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के पश्चात अंग्रेजी सरकार ने वहां के किसानों को अफ़ीम उगाने के लिए विवश किया।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
भारतीय किसान अफ़ीम की खेती के प्रति क्यों उदासीन थे?
https://brainly.in/question/9695001
अमेरिका पर नए आप्रवासियों के पश्चिमी प्रसार का क्या प्रभाव पड़ा?
https://brainly.in/question/9694300
क्योंकि भारत के अंग्रेज शासक चीन के साथ चाय का व्यापार करते थे । चाय इंग्लैंड के लोगों का अत्यंत लोकप्रिय पेय था । अतः चीन से चाय खरीदकर इंग्लैंड भेजी जाती थी। इंग्लैंड के पास चाय के आयात के बदले चीन को निर्यात करने के लिए कुछ नहीं था ।