Hindi, asked by umed627000, 1 month ago

अंग्रेज के सामने बिलवा सी जी ने लाल आ जाओ लाल को पहचानने तक से क्यों इंकार कर दिया​

Answers

Answered by ishanikapoor217
24

Answer:

अंग्रेज के सामने पंडित बिलवासी मिश्र ने लाला झाऊलाल को पहचानने से इंकार इसलिए कर दिया था क्योंकि वह जानते थे कि यदि उन्होंने अंग्रेज से कह दिया कि लाला जी के दोस्त हैं तो वह उनसे कोई बात नहीं करेगा। वह तुरंत पुलिस थाने जाकर लालाजी के खिलाफ रिपोर्ट करेगा और इसके बाद वह हर्जाने की मांग भी कर सकता है।

Answered by Anonymous
12

Answer:

अंग्रेज़ के सामने बिलवासीजी ने झाऊलाल को पहचानने से इनकार कर दिया क्योंकि अंग्रेज़ का क्रोध शांत हो जाए और अंग्रेज़ को ज़रा भी संदेह न हो कि वह लाला झाऊलाल का आदमी है। तथा वह अपनी योजना पूरी करना चाहते थे जिससे पैसे की व्यवस्था हो सकें।

Similar questions