अंग्रेजी कवि डब्ल्यू ardain के अनुसार कविता की दुनिया में प्रवेश के लिए क्या करना चाहिए
Answers
¿ अंग्रेजी कवि डब्ल्यू. एच. ऑडेन (W. H. Auden) के अनुसार कविता की दुनिया में प्रवेश के लिए क्या करना चाहिए...?
➲ अंग्रेजी कवि डब्ल्यू. एच. ऑडेन के अनुसार कविता की अनजानी दुनिया में प्रवेश करने के लिए शब्दों से खेलना चाहिए।
अंग्रेजी कवि डब्ल्यू. एच. ऑडेन ने कहा था कि ‘प्ले विद द वर्ड्स’ यानि ‘शब्दों से खेलना’। अर्थात कविता की दुनिया में प्रवेश करने के लिए आरंभ में शब्दों से खेलना सीखें।
उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि कल्पना करें कि आप एक स्कूल के विद्यार्थी हैं और कक्षा में बैठे सभी विद्यार्थी आपसे अपरिचित हैं। लेकिन जैसे ही आप खेल के मैदान में पहुंचते हैं, तो वे सारे अपरिचित विद्यार्थी आपके मित्र बन जाते हैं। उसी तरह शब्दों के साथ भी यही होता है, शब्दों से खेलना, उनसे मेल-जोल बढ़ाना और शब्दों के भीतर सदियों से छिपे अर्थ की परतों को खोलना ही कविता है। एक एक शब्द अपने भीतर कई तरह के अर्थ छुपाये रहता है। इसलिए शब्दों से जुड़ना और उनसे खेलना कविता की दुनिया में प्रवेश करने की तरह है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○