History, asked by Missunique9835, 1 year ago

अंग्रेजो पर सबसे पहले किसने बंदूक उठाई थी गोरो की लाश बिछाकर फिर सीने पर गोली खाई थी

Answers

Answered by saurabhsrivastav
0

Answer:

Explanation:

जब मंगल पांडे को पता चला कि अंग्रेज बंदूको मे गाय और सूअर की चर्बी से बनी कारतूसो को शामिल करते है तो उन्हे बहुत क्रोध आया। इसी घटना ने उन्हे अंग्रेजो के विरूद्ध बंदूक उठाने के लिए विवश किया और सबसे पहले अंग्रेजो पर चलाया।

29 मार्च 1857 को अंग्रेजो के विरूद्ध विद्रोह किया। जब मंगल पांडे को लगा कि अब सैनिक उन्हे पकड़ लेंगे तो उन्होने खुद पर गोली चला दी लेकिन बच गये। अंत मे उन पर मुकदमा चला और उन्हे फांसी की सजा हो गयी।

Answered by dk6060805
0

मंगल पांडे

Explanation:

  • मंगल पांडे एक भारतीय सैनिक थे, जिन्होंने 1857 के भारतीय विद्रोह के तुरंत बाद के घटनाक्रम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की 34 वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री (बीएनआई) रेजिमेंट में एक सिपाही (सिपाही) थे। 1984 में, भारत सरकार ने उसे याद करने के लिए एक डाक टिकट जारी किया।
  • उनके जीवन और कार्यों को कई सिनेमाई प्रस्तुतियों में भी चित्रित किया गया है।
Similar questions