Hindi, asked by parmarsurajsingh046, 28 days ago

(अ) ग्रह-नक्षत्र
(
949-
15. सामाजिक यथार्थ का चित्रण मिलता है-
(अ) छायावाद में (ब) प्रगतिवाद में
(स) प्रयोगवाद में
(द) रहस्यवाद में
A ASTI​

Answers

Answered by shishir303
1

➲ छायावाद में

✎... छायावाद की सबसे प्रमुख विशेषता यह रही है कि इसमें सामाजिक यथार्थ का प्रमुखता से चित्रण हुआ है। छायावाद की अन्य विशेषताओं में आलौकिक सत्ता के प्रति प्रेम तथा विद्रोह का दृश्य भी दिखाई पड़ता हैय़ छायावाद काव्य की विशेषता में अपने सुख के लिए फूल तथा दुख के लिए कांटा जैसी भावनाएं तथा सामाजिक रूढ़ियों के प्रति विद्रोह की भावना भी दृष्टिगोचर होती रही हैय़ छायावाद काव्य का कालक्रम 1920 से 1936 तक माना जाता है। इस काल के प्रमुख कवियों में जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और महादेवी वर्मा रहे हैं। जिन्हें छायावाद के चार प्रमुख स्तंभ माना जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions