Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अंगुष्ठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका, कनिष्ठा- ये पाँच उँगलियों के नाम हैं। इन्हें पहचान कर सही क्रम में लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साँस-साँस में बाँस’

Answers

Answered by nikitasingh79
13
‘सांस सांस में बांस ‘ ‘एलेक्स एम०  जॉर्ज ‘ द्वारा लिखित निबंध है। इसमें लेखक ने बांस को भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों की सांस बताया है। यह वहां के लोगों की रोजी-रोटी का मुख्य साधन है।बांस बहुत उपयोगी पेड़ है जिसे दैनिक जीवन में अनेक कामों में प्रयोग लाया जाता। बांस की बनी अनेक वस्तुएं बनाने में नागालैंड के लोग कुशल होते हैं।

उत्तर :-
पांचों उंगलियों का सही क्रम इस प्रकार है : अंगुष्ठा,तर्जनी, मध्यमा, अनामिका तथा कनिष्ठा।

हाथ का चित्र अटैचमेंट में है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Attachments:
Answered by Anonymous
12
hay!!

Dear friend -

it's ur answer

_______________________________________

अंगुष्ठा,तर्जनी, मध्यमा ,अनामिका ,कनिष्ठा ,यह पांचों उंगलियों के नाम आईने पहचान कर सही क्रम में लिखें??

इनका सही कर्म यही है अंगुष्ठा ,तर्जनी ,मध्यमा, अनामिका, कनिष्ठ



I hope it's help you
Attachments:
Similar questions