Hindi, asked by pariyaljandyal, 9 months ago

अंगदोरजी के साथ यात्रा करने के लिए लेखिका ने उनकी क्या शर्त मानी और क्यों ?​

Answers

Answered by srishti1154
19

Answer:

अंगदोरजी के साथ यात्रा करने के लिए लेखिका ने उनकी क्या शर्त मानी और क्यों ?

Explanation:

लेखिका बचेंद्री पाल अंगदोरजी के साथ अभियान पर इसलिए चल पड़ी क्योंकि अंगदोरजी बिना आक्सीजन के चढ़ाई करने वाला था। इस कारण उसके पैर ठंडे पड़ जाते थे। वह ऊँचाई पर लंबे समय तक खुले में और रात्रि में शिखर कैंप पर नहीं जाना चाहता

Answered by narangchaitanya697
3

Explanation:

अंगदोरजी बिना ऑक्सीजन के चढ़ाई करने वाले थे और उन्हें उसी दिन चढ़ कर वापस कैंप में आना था । वह एक जगह पर जायदा समय के लिए रुकने में असमर्थ थे और यदि उनकी तबियत खराब हो गई तो लेखिका को सहारा देना था । यह सभी शर्तों को स्वीकार कर लेखिका अंगदोर्जी के साथ यात्रा करने निकल पड़ी ।

Similar questions