Hindi, asked by maryabara301, 8 months ago

(a)
घनवाद जनक कौन और क्यों?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ घनवाद जनक कौन और क्यों ?​

✎... ‘घनबाद का जनक’ ‘पॉल सेजां’ को कहा जाता है। पॉल सेजां उत्तर प्रभाव वादी युग का एक कलाकार थास जिसने अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए नए-नए साधनों और उपायों की खोज की थी। उसने अपने चित्रों के माध्यम से प्राकृतिक आकारों को सरल एवं सहज रूप से अभिव्यक्त किया है। पॉल सेजां के अनुसार प्रकृति की हर वस्तु को ज्यामितीय आकार के ठोस रूपों जैसे शंकु, घन तथा सिलेंडर के रूप में बदला जा सकता है। उसने सभी पहचाने जाने वाले वास्तविक आकारों को संरचनात्मक ज्यामितीय आकार में बदल देने का प्रयास किया था। उसकी इस अमूर्त चित्रकला से प्रारंभ होकर ही ‘घनबाद’ का जन्म हुआ। इसी कारण ‘पॉल सेजां’ ‘घनबाद का जनक’ कहा जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions