Hindi, asked by seemabhardwaj1972, 1 month ago

(a) हरिहर काका ने अपनी जमीन किसी के नाम न करने का फैसला करके गाँव वालों को क्या सोचने पर विवश किया?



Answers

Answered by bhatiamona
0

हरिहर काका ने अपनी जमीन किसी के नाम न करने का फैसला करके गाँव वालों को क्या सोचने पर विवश किया?

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है| हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है|

उत्तर : हरिहर काका ने अपनी जमीन किसी के नाम न करने का फैसला करके गाँव वालों को क्या सोचने पर विवश कर दिया कि हरिहर काकाअनपढ़ होते हुए भी दुनिया की बेहतर समझ रखते है | गाँव वालों ने उन्हें अपहरण करके की योजना बनाई | उनसे जबरदस्ती जमीन हड़पने की योजना बनाने लगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Similar questions