Hindi, asked by bipulk519, 8 months ago

अ) इंटरनेट का जीवन में उपयोग
.समय की बचत​

Answers

Answered by namrata813
16

Answer:

this is my ans . hope you will

Attachments:
Answered by deekshashettigar2005
14

Explanation:

इन्टरनेट इन दिनों हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है | इंटरनेट से हम बहुत से काम कर सकते हैं | इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है | यह कह सकते हैं की इंटरनेट में विकास से हम जीवन के हर पहलु में उन्नति कर रहें हैं | न केवल इंटरनेट हमारा काम आसान कर रहा है, समय की भी खूब बचत हो रही है | जरूरत के अनुसार आज इंटरनेट विभिन्न प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल हो रहा है | दस मुख्य उपयोग इस प्रकार हैं

1. संचार

इंटरनेट इस्तेमाल करके आजकल हम बहुत आसानी से हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों से संपर्क कर सकते हैं | पहले ज़माने में यह बहुत मुश्किल काम था | इंटरनेट आने से सब कुछ बदल गया | अब लोग न केवल चैट कर सकते हैं विडियो कानफेरेंसिंग भी किया जा सकता है | दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रिय जनों से संपर्क किया जा सकता है | एक साधारण व्यक्ति के लिए संचार की सुविधा इंटरनेट की सबसे महत्वपूर्ण देन है | ईमेल व सोशल नेटवर्किंग इसके उधाहरण हैं | संचार इंटरनेट का एक ऐसा उपहार है जो प्रत्येक व्यक्ति को प्रिय है |

2. अनुसंधान

अनुसंधान कर्ता को सैकड़ों पुस्तकों और उल्लेखों का अध्यन करना पड़ता है | पहले ज़माने में यह बहुत मुश्किल होता था | जबसे इंटरनेट का जन्म हुआ है सबकुछ बस एक क्लिक दूर रह गया है | इंटरनेट में बस आपको अपने विषय को खोजना होता है; सैकड़ों उल्लेख आपके सामने प्रकट हो जाते हैं | अब चूँकि इंटरनेट आपकी सेवा में मौजूद है आपका अनुसंधान फ़ौरन प्रकाषित किया जा सकता है ताकि बहुत से लोग उसका लाभ उठा सकें | सच में अनुसंधानकर्ताओं को इंटरनेट से बहुत लाभ पहुंचा है |

3. शिक्षा

शिक्षा देने के लिए इंटरनेट बहुत उपयोगी माध्यम है | इंटरनेट में अनगिनत किताबों, आनलाईन हेल्प सेंटर, विशेषज्ञों की राय, इत्यादि की मौजूदगी से शिक्षा न केवल आसान बल्कि मजेदार भी हो गया है | अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग वेब साईट मौजूद हैं | आप वहाँ जाएँ और अनंत ज्ञान का लाभ उठायें | इंटरनेट से आप शिक्षा के लिए किसी व्यक्ति पर निर्भर नही रहते | इंटरनेट में मौजूद विभिन्न ट्यूटोरियल्स की मदद से आप बहुत सी चीजें आसानी से सीख सकते हैं | शिक्षा द्वारा आप जीवन में सबकुछ पा सकते हैं |

4. वित्तीय लेनदेन

वित्तीय लेनदेन में पैसे का आदान प्रदान होता है | इंटरनेट से वित्तीय लेनदेन बहुत आसान हो गया है | अब आपको अपने बैंक में जाकर कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं | अपने बैंक की वेब साईट को खोलें, आईडी और पासवर्ड डालें और घर बैठे लेनदेन करें | इन्टरनेट की मदद से आप कुछ भी आसानी से खरीद व बेच सकते हैं |

5. वास्तविक समय में अपडेट

समाचार व दुनिया भर में घटती दूसरी घटनाओं का वास्तविक समय में अपडेट इन्टरनेट द्वारा होता रहता है | बहुत से ऐसे वेब साईट हैं जो व्यापर, खेल, राजनीती, मनोरंजन, वित्त, और दूसरे क्षेत्रों में हो रहे घटनाओं का फ़ौरन उल्लेख करतें हैं | कई बार कुछ फैसले तुरंत हो रही घटनाओं के आधार पर लिया जाता है | ऐसी दशा में इंटरनेट बहुत जरूरी हो जाता है |

6. फुर्सतमें

पसंदीदा वीडियो देखना, गाने सुनना, मूवी देखना, गेम खेलना, प्रिय जन से चेट करना इत्यादि फुर्सत के काम इंटरनेट द्वारा संभव हैं | इंटरनेट का विकास इतनी तेजी से हुआ है कि आजकल जब भी आपको समय मिलता है आप इंटरनेट में सर्फ़ कर विश्राम पा लेते हैं |

7. आन लाईन बुकिंग

पहले ज़माने में बस, ट्रेन और प्लेन से सफर करना हो तो बस अड्डे, रेलवे स्टेशन इत्यादि पर जाकर बुकिंग करनी होती थी | अब सब कुछ बदल गया है और इंटरनेट की मदद से सबकुछ माउस के एक क्लिक से संभव है वह भी घर बैठे-बैठे | आन लाईन बुकिंग आसान है और विश्वशनीय है | बस अड्डे, रेलवे स्टेशन या एयर लाईन बुकिंग आफिस जाने की जरूरत नहीं है |

8. नौकरी ढूँढना

इंटरनेट में अनगिनत वेब साईट हैं जो उपलब्ध नौकरियों के बारे में सूचित करते रहते हैं | आपको केवल अपने आप को इनके साथ रजिस्टर करना होता है | शेष उन पर छोड़ सकते हैं | वे न केवल आपको ईमेल भेज कर उपलब्ध नौकरियों के बारे में सूचित करते हैं अपितु सबसे अच्छी नौकरी चुनने में मदद भी करते हैं | नौकरी ढूँढना अब बहुत आसान हो गया है |

9. ब्लागिंग

हम में से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ लिखना और उसे छपवाना पसंद होता है | उनके लिए इंटरनेट सबसे अच्छा है | वे मनमाफिक लिख सकते हैं और उसे छाप भी सकते हैं | यदि आपके लेख पढ़ने में ठीक होते हैं और आप काफी तादाद में पाठक जुटा सकते हैं तो आप पैसा भी कमा सकते हैं | हो सकता है आप को कोई कंपनी उनके लिए ब्लाग लिखने के लिए चुन ले |

10. खरीदारी

इंटरनेट से खरीदारी करना बहुत सुखदायक होता है | जब भी आपको समय हो आप साईट विजिट करें पसंद कि चीज चुने और ओडर करें | चीज आपके घर पर समय पर पहुंचा दिया जाता है | दुनिया के किसी भी कोने से आप सामान खरीद सकते हैं |

Similar questions