(अ) इंटरनेट पत्रकारिता क्या है?
(ब) पत्रकारिता में 'बीट' किसे कहते हैं?
(स) कूटीकरण या एनकोडिंग से क्या तात्पर्य है
(द) संपादक का प्रमुख कार्य बताइए।
Answers
Answer:
(1). इंटरनेट पत्रकारिता : इंटरनेट पर समाचारों का प्रकाशन या आदान-प्रदान इंटरनेट पत्रकारिता कहलाता है। ... दूसरा- रिपोर्टर अपने समाचार को ई-मेल द्वारा अन्यत्र भेजने व समाचार को संकलित करने तथा उसकी सत्यता, विश्वसनीयता सिद्ध करने तथा उसकी सत्यता, विश्वसनीयता सिद्ध करने के लिए करता है।
(2). पत्रकारिता की भाषा में 'बीट' जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन को कहते हैं। विभिन्न विषयों से जुड़े समाचारों के लिए संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन आम तौर पर उनकी दिलचस्पी और ज्ञान को ध्यान में रख कर किया जाता है।
(3). संचार प्रक्रिया की शुरुआत स्रोत या संचारक से होती है। जब स्रोत या संचारक एक उद्देश्य के साथ अपने किसी विचार, संदेश या भावना को किसी और तक पहुँचाना चाहता है तो संचार-प्रक्रिया की शुरुआत होती है। ... आप अपने संदेश को उस भाषा में कूटीकृत या एनकोडिंग करते हैं। यह संचार की प्रक्रिया का दूसरा चरण है।
(4) अगर आप संपादन में करियर बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए प्रोफेशनल कोर्स करना होगा। देश के कई इंस्टीट्यूट में इसके सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करवाएं जाते है। इन कोर्सेस में आपको एडिटिंग के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाती है। जैसे नॉन-लीनियर एडिटिंग, प्रोफशनल एडिटिंग, कैमरा बेसिक्स, ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट टेक्निक्स, मीडिया एवं जनसंचार, पत्रकारिता आदि। वीडियो एडिटिंग के डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है।