अ) इन प्रश्नों के उत्तर तीन-चार पंक्तियों में लिखिए|
1. एकांकी के आधार पर बताईए कि 'स्वराज्य की नींव' का क्या तात्पर्य है?
2. महारानी लक्ष्मीबाई का कौनसा कथन तुम्हें अच्छा लगा? क्यों?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 8
Answers
Answered by
7
1 स्वराज्य प्राप्त करना उत्तम है|स्वराज्य प्राप्त करने में पूरी तरह समर्थ नहीं मगर कोशिश कर रहे है|देश भक्ति में मर मिट रहे है|इस से अन्य देश भक्तों में एक मिसाल कायम हो रही है और इस से देश भक्तों में प्रेरणा स्पूर्ति मिलेगी|वे भी स्वराज्य केलिए उपना बलिदान देने तैयार रहेंगे|यही स्वराज्य की नीव का तात्पर्य है|
२ नूपुरों की झुनकार पर तोपों का गैजन होने दो|महारानी लक्ष्मीबाई का यह कथन मुझे अच्छा लगा|वह स्वराज प्राप्ति का समय था|विलासिता में मशगुल रहने का समय नहीं था|नूपुरों के झंकार एश और आराम के प्रतीक है|युद्ध केलिए तत्पर रहना चाहिए|तोपों का गर्जन भिकार युद्ध का प्रतीक है|समय आ चुका था|जहा नूपुरों की जगह तोपों का आवाज सुनाई देनी चाहिए|Similar questions