Hindi, asked by mahendrasaaho772, 6 months ago

(अ) इन शब्दों के वाक्य प्रयोग कीजिए।
1. तृषा
2. अग्रसर 3. चेतावनी 4. दुस्साहस 5. पक्षपात​

Answers

Answered by shishir303
2

दिये गये शब्दों का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा...

1. तृषा ➲ मोहन डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन उसकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और उसकी तृषा अधूरी रह गई।

2. अग्रसर  ➲ रमेश ने जब से अपना नया व्यापार शुरू किया है, वह निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है।

3. चेतावनी ➲ सरकार ने लॉकडाउन हटाने के बाद लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण कोरोना के मामले बढ़ने पर दोबारा लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है।

4. दुस्साहस ➲ पाकिस्तान निरंतर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का दुस्साहस करता रहता है।

5. पक्षपात​ ➲  एक अच्छी सरकार वह है, जो अपने नागरिकों के किसी भी स्तर पर कोई पक्षपात न करे और सबको समान सुविधा और अधिकार दे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions