Computer Science, asked by abdussaboor290, 1 year ago

(अ) जुबेदा अपने कम्प्यूटर पर एक प्रिंटर स्थापित करना चाहती है। वह अपना कार्य कैसे पूरा कर सकती
है ऐसा करने के लिए चरण लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
10

जुबेदा अपने कंप्यूटर पर एक प्रिंटर स्थापित करना चाहती है, वह अपना कार्य कम्प्यूटर को प्रिंटर से जोड़ कर पूरा कर सकती है।

उसके लिए उसे निम्न चरणों का पालन करना होगा...  

  • सबसे पहले वो अपने प्रिंटर को अपने कंप्यूटर के पास रखें ताकि कंप्यूटर और प्रिंटर के बीच के तार आपस में जोड़ सकें और उनमें किसी तरह का खिंचाव नहीं आए।  
  • अब अपने प्रिंटर को चालू करें। प्रिंटर के पावर बटन को दबाने पर प्रिंटर चालू हो जाता है, यह ध्यान रखें कि प्रिंटर विद्युत के स्रोत से जुड़ा हुआ हो।  
  • कंप्यूटर चालू करें और प्रिंटर को यूएसबी केबल की सहायता से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।  
  • कंप्यूटर में नीचे बायीं तरफ के कोने पर स्टार्ट मेनू में जाकर विंडोज लोगो पर क्लिक करें।  
  • स्टार्ट विंडोज ओपन होते ही उसमें सेटिंग में जाकर डिवाइसेज (Devices)आप्शन पर क्लिक करें।  
  • डिवाइसेस आप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रिंटर एंड स्कैनर (Printers and scanners) आप्शन पर क्लिक करें।  
  • अब वहां पर एड ए प्रिंटर और स्केनर (Add a Printer or Scanner) का विकल्प आएगा उस विकल्प को चुन लें, और उस पर क्लिक करें।  
  • उसके बाद तार द्वारा कंप्यूटर से जुड़े हुए प्रिंटर का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपने उस वांछित प्रिंटर के मॉडल को सिलेक्ट कर उस पर क्लिक करें।  
  • स्क्रीन पर आने वाले दिशा निर्देशों का पालन करते जाए और प्रिंटर के हिसाब से पूरे प्रिंटर की सारी सेटिंग्स को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें।  
  • यदि प्रिंटर के साथ कोई सीडी आदि मिली है तो उसे भी कंप्यूटर में डाल कर उसके प्रोग्राम को कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर ले।  
  • कंप्यूटर पर प्रिंटर का प्रोग्राम पूरी तरह इंस्टॉल होने के बाद प्रिंटर पूरी तरह काम करने लायक हो जाता है।  
  • अब किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंटर पर प्रिंट कर सकते हैं।
Similar questions