Hindi, asked by demansingh865, 8 months ago

अंक-03 शब्दस
1. बच्चे प्रत्याशा में होंगे,
नीडों से झाँक रहे होंगे-
यह ध्यान परों में चिड़ियों के भरता कितनी चंचलता है !
दिन जल्दी-जल्दी ढलता है !
उपयुक्त पंक्तियों में नीहित भाव-सौंदर्य एवं शिल्प-सौंदर्य को​

Answers

Answered by medoremon08
1

कवि हरिवंश राय द्वारा रचित इस कविता में राही और चिड़िया के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रेम की व्यग्रता और दिन के ढलने का भय पशु पक्षियों और मनुष्य को चंचल बना देता है यह सोचकर पथिक तीव्र गामी हो जाता है कि रास्ते में कहीं अंधेरा ना हो जाए चिड़िया वात्सल्य भाव से सरोवर होकर अपने बच्चों के लिए अपने पैरों में तीव्रता लाती है अंत में कभी की हार्दिक निराशा उदासी और उसका एकाकीपन प्रकट हुआ है उसके घर पर उसका इंतजार करने वाला कोई नहीं है अतः उसके कदम शिथिल हो जाते हैं.

Similar questions