Hindi, asked by tanug3581, 5 months ago

अंक-1 १२
-१) कहानी- लेखन:
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए।
बारहसिंगा का पानी पीने जाना - पानी में अपनी छाया देखना - सुंदर सींगों पर अभिमान -
पतले पैरों पर दुख - शिकारी का आना - बारहसिंगा का भागना - झाड़ी में सिंगो का फंसना -
परिणाम - सीख​

Answers

Answered by shrutiphuleria840
26

Answer:

एक जंगल में एक बारहसिंघा रहता था. उसे अपने सुंदर बारह सींगों पर बड़ा घमंड था. जब भी वह पानी पीने नदी पर जाता, तो नदी के स्वच्छ और शांत जल में अपने सुंदर सींगों को देखकर बहुत खुश होता. किंतु अपने पतले और भद्दे पैरों को देखकर दु;खी हो जाता.

वह हमेशा सोचता कि भगवान ने उसे सींग तो बड़े सुंदर दिए हैं, लेकिन पैर बहुत ही भद्दे. ऐसे पैर किस काम के?एक दिन वह नदी से पानी पीकर लौट रहा था. तभी उसने देखा कि एक शेर उसे अपना शिकार बनाने उसकी ओर बढ़ रहा है. अपनी रक्षा के लिए वह दौड़ने लगा और कुछ ही देर में शेर की पहुँच से बहुत दूर निकल गया.

वह चैन की साँस ले ही रहा था कि उसके बारह सींग झाड़ियों में फंस गए. उसने उन्हें छुड़ाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफल न हो सका और तब तक शेर उसके सामने पहुँच गया.शेर को अपने सामने पाकर बारहसिंघा स्वयं को कोसने लगा कि व्यर्थ ही वह अपने पैरों को कमतर समझ रहा था और सींगों पर घमंड कर रहा था. अपने भद्दे पैरों के कारण वह शेर से बचकर निकल पाया था, लेकिन अब अपने सुंदर सींगों के कारण वह मुसीबत में फंस गया है.

समय हाथ से निकल चुका था. अब बारहसिंघा कुछ नहीं कर सकता था. सामने खड़े शेर ने उस पर झपट्टा मारा और उसे मारकर खा गया.जिन पैरों को बारहसिंघा कोस रहा था, उसने उसके प्राण लगभग बचा लिए थे. लेकिन जिन सुंदर सीगों पर उसे घमंड था, उनके कारण वह मौत के मुँह में जा फंसा और अंततः अपने प्राणों से हाथ धो बैठा.

सीख – किसी भी वस्तु का महत्त्व उसकी सुंदरता में नहीं, बल्कि उसके गुणों में है.

Explanation:

आशा है कि आप इसे प्राप्त करेंगे ..... कृपया मुझे धन्यवाद दें और मुझे जल्द से जल्द चिह्नित करें और मेरा अनुसरण करें please

Hope you get it .....please give me a thank and mark me Brainliest and follow me

Answered by hitankumar23
5

बारहसिंगा और उसके सिंग

एक समय की बात है, बड़े जंगल में एक बारहसिंगा रहता था। किसी दिन वह पानी पीने के लिए तालाब गया। पानी में उसने अपना अक्स देखा और कहा ' कितने सुंदर सिंग है मेरे पास।' उसे अपने सिंगों पर अभिमान हो गया था। तभी उसकी नज़र अपनी पैरों पर गई। उसे अत्यंत दुख हुआ। इतने सुंदर सिंग और इतने पतले पैर। उसे लगा कि इसके पैर उसकी सुन्दरता को बिगाड़ते है। तभी उसे पास में ही बंदूक चलने की आवाज सुनाई देती है। वह घबरा जाता है और दूसरी तरफ भागने लगता है। शिकारी भी उसका पीछा करता है। झाड़ियों के बीच से गुजरते हुए बारहसिंगा के सिंग फंस जाते हैं। वह उन्हें छुड़ाने का प्रयास करता है लेकिन असफलता ही उसे मिलती है। तब तक शिकारी भी पहुंच जाता है और उसे मार डालता है। बारहसिंगा के वहीं पतले पैर उसे शिकारी से बचाएं लेकिन उसके सुंदर सिंग उसके मौत का कारण बने।

शिक्षा - किसी की सुन्दरता उसकी उपयोगिता का परिचय नहीं देते हैं।

Similar questions