India Languages, asked by yadurajchoudhary027, 6 months ago

(अंक 1x5=5)
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिये-
(1) किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं।
मिश्रित
(b) पूंजीवादी (c) समाजवादी (d) परम्परागत
(2) उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।
(a) आय सिद्धांत में (b) समष्टि अर्थव्यवस्था में
(c) सूक्ष्म अर्थव्यवस्था में (d) रोजगार सिद्धांत में
(3) निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है।
(a) विज्ञापन तथा विक्रय लागत (b) वस्तु की एक रूपता
(c) बाजार का पूर्ण ज्ञान (d) क्रेताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या
(4) बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहां-
(a) वस्तु की मांग > वस्तु की पूर्ति (b) वस्तु की मांग =
(b) वस्तु की मांग = वस्तु की पूर्ति
(c) वस्तु की मांग < वस्तु की पूर्ति ka) वस्तु की मांग + वस्तु की पूर्ति
है।
(5) cx = 0 का अर्थ है कि पूर्ति की लोच
(a) कम लोचदार
(b) पूर्णता लोचदार
(c) पूर्णता बेलोचदार
(d) इकाई लोचदार
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
(अंक 1x5=5)
1. सभी क्रियाएं जो आय सृजित करती हैं
क्रियाएं जोती है।
2. उपभोक्ता का संतुलन वह स्थिति है जब कुल उपयोगिता होती है।
3. सीमांत लागत केवल
लागतों पर निर्भर करती है
4. वस्तु की कीमत का निर्धारण
एवं
वक्रों द्वारा होता है।
5. जिस कीमत पर मांग तथा पूर्ति बराबर होते हैं उसे
कीमत कहते हैं।​

Answers

Answered by yashsinghh61659
0

Answer:

dddxnxjxhxbxxhxjsisjdhdhjdjddnhd

Similar questions