Hindi, asked by kishordhurwey0, 3 months ago

अंक-3
5. संक्रमण ताप, मोल भिन्नांक एवं परासरण दाब की परिभाषा लिखिये?
अथवा​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- संक्रमण ताप, मोल भिन्नांक एवं परासरण दाब की परिभाषा लिखिये ?

उतर :-

1) संक्रमण ताप :- वह ताप जिस पर विलेयता की प्रकृति परिवर्तित होती है , वह संक्रमण ताप कहलाता है l अथवा, जिस ताप पर कोई पदार्थ अपनी क्रिस्टल अवस्था बदल देता है उसे उसका संक्रमण ताप कहते हैं ।

2) मोल भिन्नांक :- विलयन में किसी घटक के मोलो की संख्या तथा विलयन में उपस्थित कुल मोलो की संख्या के अनुपात को उस घटक के मोल भिन्नांक कहते है l

3) परासरण दाब :- वह अतिरिक्त दाब जो अर्द्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा विलायक के प्रवाह को विलायक से विलयन में जाने से रोकता है ,परासरण दाब कहलाता है l

यह भी देखें :-

सही जोड़ी बनाओ 1 सुपर हैलोजन HCl 2 म्यूरिष्टिक अम्ल C6H5NH2 3 एडम्स उत्प्रेरक Pt/Pto 4 डाइएजो परिक्षण ग्लूकोज 5 एल्बो Cl...

https://brainly.in/question/38659597

Similar questions