India Languages, asked by Rehanshaikh11, 4 months ago

अ) कारक पहचानकर भेद लिखिए।
१. रमा खाना बनाती है
२, गंगा हिमालय से निकलती है
३. हे भगवान ! रक्षा
४. रोगी के लिए दवा लाओ |​

Answers

Answered by jananisubash
0

Answer:

Explanation:

कारक क्या होता है? What is the Karak

परिभाषा, चिह्न, प्रकार, परसगों का प्रयोग, संज्ञा एवं सर्वनामों पर कारक का प्रभाव–अभ्यास

“जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो या जो किसी शब्द का क्रिया से संबंध बताए वह ‘कारक’ है।”

जैसे–माइकल जैक्सन ने पॉप संगीत को काफी ऊँचाई पर पहुँचाया।

यहाँ ‘पहुँचाना’ क्रिया का अन्य पदों माइकल जैक्सन, पॉप संगीत, ऊँचाई आदि से संबंध है। वाक्य में ‘ने’, ‘को’ और ‘पर’ का भी प्रयोग हुआ है। इसे कारक–चिह्न या परसर्ग या विभक्ति–चिह्न कहते हैं। यानी वाक्य में कारकीय संबंधों को बतानेवाले चिह्नों को कारक–चिह्न अथवा परसर्ग कहते हैं। हिन्दी में कहीं–कहीं कारकीय चिह्न लुप्त रहते हैं।

Answered by vidhyabarud
5
  1. ने - कर्ता कारक ।
  2. से - अपादान कारक ।
  3. हे! - संबंध ‌कारक ।
  4. के लिए - संप्रदान कारक ।

Hope Helps You

Please mark as the Brainliest !!!!

Similar questions