(अ) कारण लिखिए -
। (१) माँ, मेरी आवाज सुनकर रोती है -
Answers
माँ मेरी आवाज सुनकर रोती है कारण लिखिए
आज मैं अपनी माँ से दूर रहता हूँ , जब भी उनसे बात होती है वह रोती है| मेरी आवाज़ सुन कर रोती है, मुझे याद कर के रोती है|
माँ और बच्चों में एक बहुत प्यारा सा रिश्ता होता है | इस रिश्ते में बहुत सारी भावनाएँ होती है| माँ हमेशा बच्चों के साथ हमेशा रहती है, हमेशा साथ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती है | माँ का दिल हमेशा एक जैसा रहता है , हमेशा साफ , ममता से भरा|
जब मैंने किसी मुसीबत में होती हूँ , कोई परेशानी होती | माँ को आवाज़ सुनकर पता चलता मैं किसी परेशानी मैं हूँ , माँ आवाज़ सुनकर वह रो जाती है | हम कितने भी बड़े हो जाए माँ को हमेशा दुःख सुनकर हमेशा सुनकर रोती है | माँ के लिए बच्चे कभी बढ़े नहीं होते | वह आज भी आवाज़ सुनकर हमेशा रोती है|
Answer:
Maa meri awaaz sunker roti hai
Explanation:
कुछ समय पहले ही में बुलंदशहर से दिल्ली अयी हूं क्यूंकि दिल्ली मुझे यहां जॉब मिल गई है।अपने घर से दूर यहां में एक हॉस्टल में रहती हूं।
हालांकि बुलंदशहर इतना दूर नहीं है मगर मा तो मा होती है।
उससे अपने बच्चो की याद आती है।मा को बिना बताए भी अपने बच्चे की तकलीफ़ का अंदाज़ा हो जाता है।मा झट समझ जाती हैं कि हम सच कह रहे हैं या झूठ।