Math, asked by maahira17, 11 months ago

(a) किसी सम बहुभुज में कम से कम कितने अंश का अंत:कोण संभव है? क्यों?
(b) किसी सम बहुभुज में अधिक से अधिक कितने अंश का बाह्य कोण संभव है?

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Step-by-step explanation:

(a) किसी सम बहुभुज में कम से कम 60°  का अंत:कोण संभव है ।  क्योंकि समबाहु त्रिभुज तीन भुजाओं का एक सम बहुभुज है। इसलिए इसके प्रत्येक अंतः कोणों की न्यूनतम माप 60° है।

(b) किसी सम बहुभुज में अधिक से अधिक 120° का बाह्य कोण संभव है।  

समबाहु त्रिभुज का सबसे बड़ा बाह्य कोण (180° - 60°) = 120° होगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक सम बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात कीजिए यदि इसका प्रत्येक अंत:कोण 165^\circ का हो?

https://brainly.in/question/10764005

(a) क्या ऐसा सम बहुभुज संभव है जिसके प्रत्येक वाह्य कोण का माप 22^\circ हो?

(b) क्या यह किसी सम बहुभुज का अंत:कोण हो सकता है? क्यों?  

https://brainly.in/question/11164235

Similar questions