A leave letter in Hindi
Answers
Answered by
6
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- ज्वर होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से ज्वर से पीड़ित था। मुझे अत्यधिक ज्वर हो गया था जिसके लिए डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी।
इसीलिए मैं 22 /04 /2020 से 24 /04 /2020 तक 3 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
plzz mark me as brainlist
Similar questions