Hindi, asked by makamdivya, 1 day ago

a leave letter to the principal in Hindi​

Answers

Answered by laxu30071989
0

Answer:

सविनय निवेदन यह है की कल शाम से मुझे तेज़ बुखार आ रहा हैं। डॉक्टर ने मुझे दो दिन का पूर्ण विश्राम करने की सलहा दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में आने को असमर्थ हूँ। अतः महोदय आपसे सानुरोध प्रार्थना हैं कि मुझे दिनांक 26-08-15 से 27-08-15 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा कीजिए।

Answered by pie96407
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य

आपके विद्यालय का नाम

आपके विद्यालय का पता

विषय: विवाह समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी के लिए अनुरोध।

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं इस आवेदन को लिखने का आधार सम्मान के साथ बताता हूं कि मेरे परिवार में एक विवाह समारोह आ रहा है जिसमें करीबी रिश्तेदार और रिश्तेदार शामिल हैं। इसलिए मैं इसे जाने नहीं दे सकता। इस तरह, सहानुभूतिपूर्वक मुझे (डी/एम/वाई) से (डी/एम/वाई) तक की छुट्टी प्रदान करें।

मैं आपका आभारी रहूंगा।

Explanation:

please mark me brilliant

Similar questions