Hindi, asked by Gauravbhardwaj6844, 1 year ago

A letter calling friend for Diwali in Hindi

Answers

Answered by AbsorbingMan
0

15 - बी

हरित उद्यान

पुणे

दिनांक :

प्रिय राम,

मुझे आशा है कि यह पत्र आपको महान स्वास्थ्य और आत्माओं में पाता है। मैंने आपको दिवाली मनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए आपको लिखा है। मैं प्रकृति के लिए आपका प्यार जानता हूँ; सोलन में दिवाली पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है। सर्दी का मौसम यहां बहुत जल्दी शुरू होता है। प्रकृति की गोद में हम सभी मजा आएंगे। हम क्रैकर्स, मिठाई और अन्य चीजों को खरीदने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे। दिवाली की पूर्व संध्या पर, हम क्रैकर्स को छोड़ देंगे। आप देखकर आश्चर्यचकित होंगे कि घर और भवन कितने सुंदर दिखते हैं। आप पहाड़ों में दीवाली मनाएंगे। त्यौहार के बाद, मैं आपको शिमला भी ले जाऊंगा। हम वहां एक या दो दिन व्यतीत करेंगे। बाकी ठीक है। कृपया, पुष्टि करें। आपके आगमन के लिए तत्पर हैं। चाचा और चाची को सम्मान दें।

आपका अपना

चाँद

Answered by Anonymous
0

</p><p>\huge{\blue{\boxed{\boxed{\red{\ulcorner{\mid{\overline{\underline{\bf{Answer:-}}}}}}\mid}}}}

पटना 01

03. 11. 2018

प्रिय मित्र ,

स्नेही नमस्कार ।

दोस्त सबसे पहले तो दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । यहां का समाचार ठीक है आशा करता हूं कि वहां भी सब सकुशल होगा । मित्र , दीपावली दीपों का पर्व हैं । हम दीप जलाकर अंधकार को दूर कर संसार को प्रकाशमय बनाने की अभिलाषा से दीपावली का पर्व मनाते हैं । अतः इस पर्व के अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारा जीवन भी प्रकाशमय हो और बुराई रूपी अंधकार दुर हो जाए । तुम्हारा हृदय दीप की भांति प्रकाशमान हो जिसके प्रकाश से सम्पूर्ण विश्व व्याप्त हो । ज्यादा क्या लिखू । पत्र लिखना और बड़ों को प्रणाम तथा छोटे को प्यार बोलना ।

तुम्हारी सखी

कखग

Similar questions