Hindi, asked by parthsinghal4321, 9 months ago

A letter on carona in Hindi

Answers

Answered by adityaraj9098
0

Answer:

Rona ................

Answered by dcharan1150
0

कोरोना के संदर्भ में एक पत्र।

Explanation:

गोल बाजार, संबलपुर,पिन-768534

दिनांक - 31 जुलाई 2020

प्रिय मित्र,

आशा करता हूँ की तू भी कोरोना के इस गंभीर स्थिति में सही-सलामत होगा। बता दूँ की, मेँ भी यहाँ प्रभु की कृपा से ठीक हूँ। कोरोना ने जो तबाही आज मचा कर रखा है, इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है की, कोई युद्ध ही छिड़ गई है।

दुकान बाजार बंद, रस्तों पर कोई चहल-पहल नहीं, सिर्फ सन्नाटा ही सन्नाटा। मुझे तो लग रहा है की ऐसा चलता रहा तो आगे हमें कई और बड़ी-बड़ी असुविधाओं को भी झेलना पड़ सकता है। खैर बेहतरी के लिए कामना करता हूँ और रहता हूँ। मिलते ही पत्र भेजना।

तेरा प्रिय मित्र,

सुकेश।

Similar questions