Hindi, asked by ehjsnsnakamkakaw, 5 months ago

A letter to a friend on Diwali in hindi
but it should be nice​

Answers

Answered by Anonymous
51

\huge{\underline{ \mathtt{\red{❥A} \green{n}\mathtt\blue{s} \purple{w} \mathtt \orange{e}\pink{r}}}}\:

पटना 01

03. 11. 2018

प्रिय मित्र ,

स्नेही नमस्कार ।

दोस्त सबसे पहले तो दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । यहां का समाचार ठीक है आशा करता हूं कि वहां भी सब सकुशल होगा । मित्र , दीपावली दीपों का पर्व हैं । हम दीप जलाकर अंधकार को दूर कर संसार को प्रकाशमय बनाने की अभिलाषा से दीपावली का पर्व मनाते हैं । अतः इस पर्व के अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारा जीवन भी प्रकाशमय हो और बुराई रूपी अंधकार दुर हो जाए । तुम्हारा हृदय दीप की भांति प्रकाशमान हो जिसके प्रकाश से सम्पूर्ण विश्व व्याप्त हो । ज्यादा क्या लिखू । पत्र लिखना और बड़ों को प्रणाम तथा छोटे को प्यार बोलना ।

तुम्हारी सखी

कखग

Answered by DynamicPlayer
0

सप्रेम नमस्ते।

आज दीपावली है। आज के दिन न तुम आये, और न तुम्हारा पत्र ही आया। तुमने आने को लिखा था। आशा है, तुम स्वस्थ होगे।

आज दीपावली के दिन चारों ओर बड़ी चहल-पहल है। लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर छायी है। दीपावली इस देश का एक बहुत पुराना त्योहार है। कहते हैं, इसी दिन श्रीरामचंद्र, लंका के राजा रावण को हराकर, चौदह वर्षों के बाद अयोध्या लौटे थे। दीपाव इसी खुशी में मनायी जाती है। अतः, दीपावली सत्य की जीत का त्योहार है। लोग घर । सफाई आदि कर रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर रात में लक्ष्मी की पूजा करते हैं। सारा घर-दिपो से जगमगाता है। इस दिन रोशनी की बहार देखते ही बनती है। आज के दिन हर आटी अपने सारे भेदभाव भुला देता है और सबसे मिलजुलकर रहना सीखता है। दीपावली समाज और व्यक्ति की सारी बुराइयाँ दूर करने की शिक्षा देती है।

Similar questions