Hindi, asked by rashidsiddiqui8543, 10 months ago

A letter to my friend about Hindi diwas

Answers

Answered by Anonymous
27

मोनिका

दिनांक 07.04.2019

मेरे प्रिय मित्र,

मैं यहाँ पर ठीक ठाक हूँ आशा करता हूँ तुम भी ठीक ही होंगे | बहुत दिनों बाद पत्र लिख रहा हूँ जोकि लिखना अनिवार्य था | 14 सितम्बर के दिन हर साल हमारे विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया जाता है | इस साल भी कई सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | मुझे भाषण व निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार मिला | हिंदी दिवस का आयोजन हिंदी भाषा को बढावा देने के लिए किया जाता है | मुझे आशा है कि तुम भी हिंदी भाषा को बढ़ चढ़ कर करने में योगदान देंगे |

आपका

विनय कुमार

Similar questions