A letter to sister living in hostel in hindi
Answers
Answered by
14
I am clicking a pic to just show you you can just ask your sister that why do you don't live in discipline in hostel
Attachments:
Answered by
10
हॉस्टल में रहने वाली बहन के पास पत्र कुछ इस प्रकार लिखें।
लोदी कॉलोनी,
संत कबीर नगर,
उत्तर प्रदेश
17 जनवरी, 2020
प्रिय रेखा,
मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम वहां कुशल मंगल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। घर से दूर रहने के कारण तुम हमलोग को याद कर रही हो।
हमलोग भी तुम्हे बहुत याद करते हैं। तुम्हारी कमी हम सभी को महसूस होती है। तुमने अपने पत्र में लिखा कि तुम्हारा अब हॉस्टल में मन लग गया है। यह जानकर हम सभी की संतुष्टि हुई क्योंकि हमें चिंता थी कि पहली बार तुम घर से दूर हॉस्टल में कैसे रहोगी। खूब में लगाके पढ़ाई करो तथा अपने स्वास्थ्य का भी खयाल रखना और ठीक से खाना।
आगे भी हमें पत्र लिख कर अपनी जानकारी हमें देते रहना। होली की छुट्टी में तुम घर आना हम सभी खूब मस्ती करेंगे।
तुम्हारा भाई,
रोहन
Similar questions