A letter to your grandfather his contribution towards cleanliness
Answers
Answered by
3
२४,मीरा पार्क रोड
बॅलेस्टिने
पुणे
दिनांक ________
पूजनीय दादा जी ,
प्रणाम ।
मुझे आशा है आप तंदरुस्त है ।हम भी यहाँ कुशल मंगल है । मैं आपको बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ की आपने जो अपने साथियो के संग स्वछता का अभियान शुरू किया था वो आज हर जगह असर दिखा रहा है अब शहर तो क्या गांव भी इस अभियान के साथ जुड़ रहे है और बच्चे जवान बड़े सब जागरूक हो रहे है।
मैंने आज अख़बार में आपकी तस्वीर भी देखी जिसमे आप अपने साथियो संग मुख्यमंत्री जी से भेंट ले रहे है । मुझे यहाँ सब जान ने लग गए की मैं आपका पोता हूँ और मुझे भी इस बात पर गर्व महसूस होता है।
मैं भी आपके नक़्शे कदम चलु गा ।
आपका पोता
चाँद
Similar questions