Science, asked by nitin1779, 1 month ago

(a) मीरा देख नहीं पाती है। वह अपनी माता जी को किसी मेहमान से बातें करते हुए सुनती है। केवल मेहमान की आवाज सुनकर वह पहचान लेती है कि मेहमान उसके मामाजी हैं। ध्वनि के उन अभिलक्षणों के नाम बताइए, जिनके आधार पर उसे पता लगता है कि मेहमान (i) पुरुष है और (ii) वह पुरुष उसके मामाजी हैं। (पाठ 18 देखें)​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

रामस्वरुप एक आज़ाद पसंद व्यक्ति थे। उनके अनुसार स्त्री शिक्षा में कोई बुराई नहीं अपितु उनके विकास के लिए यह आवश्यक है। यही कारण था कि उन्होंने अपनी पुत्री को विकास के सारे रास्ते दिए जिसके कारणवश उनकी पुत्री B.A कर सकी। वह गुणी भी थी, संगीत शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई में भी निपुण थी। यह बातें रामस्वरुप के खुले विचारों की ओर इशारा करते हैं। परन्तु विडम्बना देखिए कि उन्होंने जहाँ उन्मुक्त भाव से अपनी पुत्री को शिक्षा दी थी वहीं समाज की संकुचित मानसिकता के कारण अपनी पुत्री के विवाह के लिए उसकी शिक्षा को छुपाना चाह रहे थे। यह एक मजबूर पिता की ओर इशारा करता है जो समाज की दकियानूसी सोच के आगे झुकने पर विवश हो जाता है।

Answered by VishwachiT
3

Answer:

1) मीरा को मेहमान की आवाज़ सुन कर ये पता चल जाता है की वह एक पुरुष है क्यूंकि पुरुषों की आवाज़ महिलाओं की तुलना में ज़्यादा भारी, गहरी, या मोटी होती है। महिलाओं की आवाज़ को पहचानने के लिए बस थोड़ी हलकी, कोमल, या नाक से निकलने वाली ध्वनि को पहचानना होता है।

2) अक्सर जिन लोगो के पास देखने की शक्ति नहीं होती, उनकी बाकी सारी इन्द्रियां बहुत सुक्ष्म होती हैं। इसीलिए मीरा भले ही देख न पाती हो, पर वह लोगों की बोली या आवाज़ या उनके बात करने के ढंग को सुनकर ये पहचान सकती है, की वह उसके कोनसे रिश्तेदार हैं।

#SPJ1

Similar questions