Hindi, asked by Nutanc3781, 1 day ago

अंमजिको गहाने प्राप्त होणे के अवसर

Answers

Answered by vishwakarmasharmila4
1

Answer:

गीत-संगीत से जहां भरपूर मनोरंजन होता है, वहीं कॅरियर के दृष्टिकोण से भी इसका काफी महत्व है। मनोरंजन के क्षेत्र में हुए विस्तार से संगीत के क्षेत्र में भी अवसरों में काफी बढ़ोतरी हुई है। संगीत के आधुनिक माहौल में न सिर्फ गायन, बल्कि वादन के क्षेत्र में भी कई तरह के अवसर उत्पन्न होने लगे हैं। यही कारण है कि अब सिर्फ हॉबी नहीं, बल्कि कॅरियर के दृष्टिकोण से भी संगीत की लोकप्रियता विद्यार्थियों के बीच बढ़ी है। यदि प्रतिभा हो, तो इस फील्ड में आपको न सिर्फ भरपूर काम मिलेगा, बल्कि दाम के साथ-साथ यश भी खूब मिलेगा।

Similar questions