Hindi, asked by anjunegi25, 7 months ago

(अ)निम्न शब्दों का प्रयोग क्र वाक्य बनाइए |
1. दीपक
2. खुश
3. बगिचा
4.राखी​

Answers

Answered by Nursery
1

  1. दिवाली के त्योहार पर दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं ।
  2. आज मैं बहुत खुश हूं ।
  3. बगीचे में बहुत से फूल है ।
  4. मेरी बहन मुझे राखी बांधती है।
Answered by rajnishbhardwaj32
0

Answer:

1. दिमागा रौशन ही नहीं हुआ तो शरीर का दीपक क्यों घुलता।" - दीपक शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी अँधेर इस प्रकार किया है. " कुमारी चौसर खेलते समय बिल्ली के सिर पर दीपक रखती थी।" - दीपक शब्द का उपयोग शिव सहाय चतुर्वेदी ने अपनी कहानी बुद्वि बड़ी या पैसा इस प्रकार किया है.

2. " यदि गोपाल राजा खुश हो गया तो हमारे भाग्य खुल जायेंगे।" - खुश शब्द का उपयोग श्यामाचरण दुबे ने अपनी कहानी भाग्य की बात इस प्रकार किया है. " यह सुनकर धर्मबुद्वि बहुत खुश हुआ।" - खुश शब्द का उपयोग शशिप्रभा गोयल ने अपनी कहानी बदी का फल इस प्रकार किया है.

3." जहॉँ बरगद का पुराना पेड़ था, वहॉँ अब एक सुन्दर बगीचा था।" - बगीचा शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी गुल्ली इस प्रकार किया है. " किसी जंगल में एकसुन्दर बगीचा था।"

4. " भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना।" - राखी शब्द का उपयोग विभा रानी ने अपनी कहानी होठों की बिजली इस प्रकार किया है. " इसीलिए! पर, इसबार तो उसने राखी भेजी ही नहीं।"

Similar questions