(अ) निम्नलिखित रुपरेखा के आधार पर कहानी लिखकर उचित शीर्षक एवं बोध लिखिए।
भीड़ के लोगों का एक आदमी पर पत्थर फेंकना - एक महात्मा का आना - लोगों द्वारा उस व्यक्ति के पापों की शिकायत - महात्मा से न्याय की मांग - महात्मा का न्याय - "ठीक है, पत्थर मारो, पर पहला
पत्थर वह उठाए जो पूर्ण निष्पाप हो"- किसी का आगे न बढ़ना - भीड़ का चुप रहना महात्मा का
उपदेश - बोध।
Answers
Answered by
2
Answer:
I can't understand this language
Answered by
18
भीड़ के लोग एक आदमी पर पत्थर फेंक रहे थे। तभी एक महात्मा जी आए और लोगों ने उन्हें बताया कि उस आदमी ने क्या पाप किया है। और महात्मा से न्याय करने की मांग की महात्मा जी ने कहा कि ठीक है पत्थर मारो पर पहला पत्थर वही उठाएगा, जो पूर्ण निष्पाप होगा। इस पर किसी व्यक्ति ने पत्थर नहीं उठाया और भीड़ चुप हो गई। तब महात्मा जी ने कहा कि जो पाप करता है उसको उसकी सजा अपने आप ऊपर वाला देता है ,दूसरों को परखने से पहले खुद को परखो।
तुम क्या हो?
बोध:-दूसरों की गलतियां निकालने से पहले हमें परख लेना चाहिए कि हम कितने सही है।
Explanation:
give some thanks please
Similar questions