अ)
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए
क) नापसंद
ख) विभिन्न
निम्नलिखित उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए-
ग) सुसंगठित
क) अप
स) निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिए-
क) सजावट ख) मिलनसार
ग) धार्मिक
दो निम्नलिखित प्रत्यय शब्दों से दो -दो शब्द बनाइए
क) आहट
अ) निम्नलिखित चिग्रह का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए-
क)
नीला कमल
ख) जीवन भर
ग) घोड़े पर सवार
निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए-
क) चौमासा
ख) सत्याग्रह
Answers
उपसर्ग और मूल शब्द ,प्रत्यय ,समास
क) नापसंद
ख) विभिन्न
उपसर्ग = ना
मूल शब्द = पसंद
उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए
क) सुसंगठित
ख) अप
(क) सुसंगठित का उपसर्ग = सु
सु + रक्षा = सुरक्षा
सु + विचार = सुविचार
(ख) अप
अप + मान = अपमान
अप +नापन = अपनापन
प्रत्यय और मूल शब्द
क) सजावट
मूल शब्द = सजा
प्रत्यय = वट
ख) मिलनसार
मूल शब्द = मिलन
प्रत्यय = सार
प्रत्यय शब्दों से दो -दो शब्द बनाइए
क) आहट
घबरा +आहट = घबराहट
समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए
नीला कमल का समस्त पद = नीलकमल और समास है तत्पुरुष समास
जीवन भर का समस्त पद = आजीवन और समास है तत्पुरुष समास
घोड़े पर सवार का समस्त पद = घुड़सवार और समास है तत्पुरुष समास
समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम
क) चौमासा का समास विग्रह = चार माह में होने वाला और समास का नाम है दविगु समास
ख) सत्याग्रह का समास विग्रह = सात ग्रहों का समूह और समास का नाम है दविगु समास
दिये गये सारे प्रश्नों के सही उत्तर इस प्रकार होंगे..
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए
(क) नापसंद
(ख) विभिन्न
उत्तर :
(क) नापसंद = ना (उपसर्ग) + पसंद (मूल शब्द)
(ख) विभिन्न = वि (उपसर्ग) + भिन्न (मूल शब्द)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
निम्नलिखित उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए-
(ग) सुसंगठित
(क) अप
उत्तर :
(ग) सु (उपसर्ग) = सुविचार ▬ सुलक्षणिनी
(घ) अप (उपसर्ग) = अपमान ▬ अपयश
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
(स) निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिए-
(क) सजावट
(ख) मिलनसार
(ग) धार्मिक
उत्तर :
(क) सजावट = सज (मूल शब्द) + आवट (प्रत्यय)
(ख) मिलनसार = मिलन (मूल शब्द) + सार (प्रत्यय)
(ग) धार्मिक = धर्म (मूल शब्द) + इक (प्रत्यय)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
दो निम्नलिखित प्रत्यय शब्दों से दो -दो शब्द बनाइए
(क) आहट
उत्तर :
▬ सरसराहट
▬ घरघराहट
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
(अ) निम्नलिखित चिग्रह का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए-
(क) नीला कमल
(ख) जीवन भर
(ग) घोड़े पर सवार
उत्तर :
नीला कमल = नीलकमल (कर्मधारण्य समास)
जीवन भर = आजीवन (अव्ययीभाव समास)
घोड़े पर सवार = घुड़सवार (तत्पुरुष समास)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए-
(क) चौमासा
(ख) सत्याग्रह
उत्तर :
चौमास = चार मास वाला समूह (द्विगु समास)
सत्याग्रह = सत्य के लिये आग्रह (तत्पुरुष समास)
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
उपसर्ग, प्रत्यय व समास से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
'नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें
https://brainly.in/question/10853002
═══════════════════════════════════════════
वीणा वादिनी में कौन सा समास है
https://brainly.in/question/10421048
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○