अॉनलाइन कक्षाअों से क्या पाया क्या खोया। निबंध लेखन
Answers
Answer:
: कोरोना काल में क्या खोया क्या पाया?
प्रस्तावना: भारत में तीस जनवरी 2020 को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया था । अब तकरीबन बारह महीने का वक़्त बीत चूका है। चीन के वुहान शहर से निकला हुआ इस कोरोना वायरस ने पूरे दुनिया में कोहराम मचा दिया है। कोरोना वायरस ने लाखो लोगो की जान ले ली है और अभी भी लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे है । स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों की टीम लगातार कोरोना मरीज़ो के इलाज में एक साल से जुटी हुयी है। कई डॉक्टरों और नर्स ने दिन रात कोरोना मरीज़ो की सेवा की और वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए। कई डॉक्टरों और नर्सेज ने इलाज करते हुए अपनी जान गवाई। आज भी वह बिना थके और बिना रुके मरीज़ो की सेवा कर रहे है। अभी भारत में कोरोना मरीज़ो की संख्या में ज़्यादा कमी नहीं आयी है , मगर सुकून इस बात का है कि लोग अब कोरोना बुखार से ठीक हो रहे है। मृत्यु दर पहले कुछ महीनो की तुलना में कम हुयी है।