History, asked by swapnilshakya112, 5 months ago

a news report on a tiger in hindi​

Answers

Answered by ᏟrєєpyᎷєss
16

राजाजी पार्क में पिछले कई महीनों से लापता बाघिन को जिंदा या मुर्दा खोजने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा के मामले की चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने जांच बैठा दी है। उन्होंने इसे वाइल्ड लाइफ नियमों को उल्लंघन बताकर पार्क निदेशक से रिपोर्ट मांगी है। राजाजी पार्क के मोतीचूर एरिया में पिछले कई महीनों से एक बाघिन नहीं दिख रही है। जिसकी विभाग लगातार तलाश कर रहा है।

विभाग की ओर से कहा गया है कि उसके पैरों के निशान कांसरों के पास देखे गए हैं। लेकिन अब पार्क के ही डिप्टी डायरेक्टर पुनीत तोमर ने इस पर सवाल उठाए हैं। उन्हेांने पार्क वार्डन को पत्र भेजकर बाघिन की असल स्थिति का जल्द पता लगाने को कहा है। ये भी कहा है कि या तो बाघिन जिंदा है और पार्क के अंदर है, या वह मर चुकी है या वह पार्क से बाहर निकल गई है, या उसके साथ कोई घटना हो गई है।

Answered by Anonymous
0

Answer:

good night have a sweet dreams ...

Btw can i know ur intro

Similar questions