Hindi, asked by swapnilshakya112, 5 months ago

a news report on a tiger in hindi in village​

Answers

Answered by sheebasainlarsm
4

Answer:

मोहम्मदी वन क्षेत्र के देवीपुर बीट के सुन्दरपुर गांव में बाघ घुस आया। गनीमत यह रही कि बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया। सूचना पाकर वन टीम मौके पर पहुंच गई और सतर्क रहने के लिये गांव वालों से कहा। यह घटना मंगलवार की रात करीब  बारह बजे की है। अभी तक तो बाघ गांव से सटे हुए खेतों तक ही आया करते थे लेकिन अब तो बाघ गांव के अन्दर तक घुस जाते हैं। ऐसी ही घटना मंगलवार के देर रात को हुई। देवीपुर बीट के गांव सुन्दरपुर गांव में एक बाघ घुस आया। बाघ को देखते ही मवेशियों ने रंभाना शुरू कर दिया।

मवेशियों की आवाज सुनकर बाघ मित्र रमेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, अमन गुप्ता, नितिन कुमार ने टॉर्च लगाकर देखा एक बाघ गांव के अन्दर टहल रहा था। गनीमत यह रही कि बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन दरोगा राम प्रसाद, वन रक्षक राजेश कुमार, अजीत सिंह, वाचर रविन्द्र कुमार, मुनेन्द्र कुमार पहुंच गए। वन टीम ने नर बाघ की पुष्टि करते हुए सतर्क रहने के लिये कहा। वन टीम ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि बाघ किसी लावारिश मवेशी के पीछे पीछे आ गया हो।

 

Answered by Anonymous
0

Answer:

good night have a sweet dreams

Similar questions