Hindi, asked by mgpskavya8923, 7 months ago

A nibhand on mera sapana. Easy for kids

Answers

Answered by neelamchoudhary920
1

Answer: मेरा सपना पर निबंध: सपना तो हर कोई देखता है, किसी के आँखों में एक सपने होते हैं तो किसी के हजार सपने भी होते हैं, किसी के सपने छोटे होते हैं और किसी के बड़े बड़े सपने भी होते हैं. बचपन से ही हम बहुत से चीजों से मोहित होकर हजारो सपने बुनने लगते हैं.कुछ सपने और चाहत हमारे उम्र के साथ ही बढ़ते चले जाते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए हम आखिर तक कोशिश करते रहते हैं. सपने देखना बहुत ही जरुरी है.

सपने का मतलब वो सपने नहीं जो हम आँखें बंद करने के बाद देखते हैं बल्कि हमें वो सपने देखने चाहिए जिसे हम अपने जीवन में किसी भी तरह से हासिल करना चाहते हैं और इसी सपने के जरिये अपना जीवन सफल और सुखी बना सकते हैं.

सपना एक ऐसा जरिया है जो हमे जिंदगी जीने का मकसद देता है. सपना लक्ष्य की तरह होता है और बिना किसी लक्ष्य के हम अपने जीवन में कुछ भी नहीं बन पाएंगे.

अपने बच्चों को हमें यही सिखाना चाहिए की सपने देखो बड़े-बड़े सपने देखो, ये सपने ही हैं जो तुम्हे एक दिन बेहतर इंसान बना सकते हैं. और केवल सपने देखना ही नहीं है बल्कि उन्हें पूरा करने की चाह, हौसला और लगन भी होनी चाहिए जो तुम्हारे सपनो को साकार बनाने के लिए मदद करेंगे.

इस पूरी दुनिया मै ऐसा कौन है जिसका कोई भी सपना नहीं है? कुछ बनने का सपना, कुछ कर दिखाने का सपना, कार खरीदने का सपना, देश के लिए कुछ करने का सपना, डॉक्टर, साइंटिस्ट, इंजिनियर, आर्मी ऑफिसर, क्रिकेटर बनने का सपना.

सभी व्यक्ति कोई ना कोई सपना देखते ही हैं. और वो सपना ही है जो हमें कड़ी मेहनत करने का जरिया देता है ताकि हम अपने लक्ष्य को पा सकें और अपने जीवन को सफल बना सकें.

सपने को हकीकत में बदलने के लिए सबसे पहली चीज जो आपको चाहिए वह है दृढ़ संकल्प. यह आपको बहुत तरीकों से मदद करेगा. सबसे पहले, यह आपको कुछ भी करने के लिए सही दिशा को तय करने में मदद करेगा.

इसके अलावा, यह आपको आगे की यात्रा की योजना बनाने में भी मदद करेगा. इसके अलावा, यह चीजों को धीमा करने और सपने की दिशा में एक स्थिर गति बनाए रखने में मदद करेगा.

Answered by deshdeepak88
4

Answer:

सपना वो नहीं जो हम सोते हुए नींद में देखते हैं या फिर सपने का मतलब तो वो होता है जो हम अपनी खुली आखों से देखकर उसे पाने की चाहत रखते है। हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में सक्सेस हो। वह कुछ ऐसा करें जिससे उसे पूरी दुनिया याद रखे। एक छोटा-सा सपना हमें कहां से कहां पहुंचा सकता है हम उसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते।

हमें अपने जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य तय करना होता है। लक्ष्य के बिना हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और लक्ष्य तब ही तय होता है जब हम सपने देखते हैं। यदि आपने जीवन में सफ़ल होने का एक सपना देखा है तो उसे एक लक्ष्य के रूप से देखो कि आपको इसे किसी भी हालत में हासिल करना ही है। तभी आप अपने जीवन में कुछ पा सकते हैं।

hope it helps.

Similar questions