A note on the topic 'samay amulya dhan hai' in hindi
Answers
Answer:
समय अमूल्य धन है इसके समक्ष कोईं धन बड़ा नहीं है सब कुछ मिट्टी के समान है इसलिए हमें समय का महत्व समझते हुए इसका सदुपयोग करना चाहिए जिस इंसान ने समय को अमूल्य समझा और इसका सदुपयोग किया वह वाकई में एक सफल व्यक्ति होता है जो व्यक्ति समय का महत्व नहीं समझ पाता वह अपना वक्त बर्बाद करता है क्योंकि जो समय हमारे जीवन से निकल गया उसे मरणों उपरांत भी इंसान चाह कर नहीं पा सकता इसलिए समय एक अमूल्य धन है
समय अमूल्य धन क्यों है क्योंकि समय एक बार इंसान के जीवन से बीत जाने के बाद दोबारा नहीं आता हम सभी को चाहिए कि इसके महत्व को समझें और इसका एक ही मिनट का सदुपयोग करें और अपने जीवन को सही रूप एवं सार्थक रूप दे
समय का दुरुपयोग से हानियां जीवन बड़ा मूल्य उसका निर्माण समय के छोटे-छोटे परमाणु के द्वारा होता है जो जीवन का सदुपयोग करना चाहते हैं उन्हें समय के छोटे-छोटे परमाणु का सदुपयोग करने के लिए सावधान रहना चाहिए आमतौर से लोगों का अधिकांश समय व्यर्थ की गपशप आलस प्रमाद फैशन प्रशस्ति आदि में खर्च हो जाता है जो समय का सदुपयोग समय का दुरुपयोग का परिचालन है जिससे इससे मनुष्य को हानि उठानी पड़ती है जिसे कुंठा तनाव डिप्रेशन की चिड़िया देखने की देखने को मिलती है जब एक बार आप समय का दुरुपयोग कर लिए तो उसके फल स्वरुप इंसान को अफसोस और आने के अलावा कुछ शेष नहीं रह जाता है तथा अंततः उस इंसान का व्यक्तित्व समूल नष्ट हो जाता है इसलिए हम सभी को समय के दुरुपयोग से बचना चाहिए और इसका सदुपयोग करना चाहिए साथ ही साथ ईश्वर परम पिता ईश्वर को इस जीवन के लिए धन्यवाद देना चाहिएll