Hindi, asked by toshader04, 6 months ago

‘अं’ और ‘अः’ का संबंध इनमें से किससे है ?
 (क) स्वर

(ख) व्यंजन

(ग) अयोगवाह

(घ) संयुक्त व्यंजन​

Answers

Answered by idiot2006
1

Answer:

आयोगवाह

अनुस्वार और विसर्ग को आयोगावाह कहते हैं वर्णमाला में इनकी गिनती स्वर के बाद और व्यंजन के पहले होती है

Answered by franktheruler
0

‘अं’ और ‘अः’ का संबंध अयोगवा से है

विकल्प ( )

  • ( ग) हिंदी वर्णमाला में अनुसार ( . ) को अं तथा विसर्ग ( : ) को अः के रूप में लिखते है।

इन्हे अयोगवाह कहा जाता है तथा इन्हे स्वर व

व्यंजन की श्रेणी में नहीं रखा जाता । इसका

कारण यह है कि इनका उच्चारण किसी स्वर के

बाद ही आता है।दूसरे शब्दों में पहले स्वर आता

है।इसलिए इन्हे " अ " आदि शब्दों के साथ ही

लिखा जाता है।

  • ( क ) स्वर सही विकल्प नहीं है क्योंकि स्वर वे ध्वनियां है जिन्हे बिना किसी अन्य वर्ण की सहायता के उच्चारण किया जाता है। अ, अा, इ, ई, उ, ऊ ,ऋ, ए, ऐ, ओ, औ ये सभी स्वर कहलाते है।
  • ( ख) व्यंजन सही विकल्प नहीं है। क से ज्ञ तक वर्णों को व्यंजन कहते है।

  • ( ग) संयुक्त व्यंजन सही विकल्प नहीं है व्यंजन वे होते है को दो या दो से अधिक व्यंजनों से मिलकर है जैसे क्ष,त्र, ज्ञ ।

अतः ‘अं’ और ‘अः’ का संबंध अयोगवाह से है

#SPJ2

Similar questions