A और B किसी काम को क्रमशः 14 दिनों और 21 दिनों में समाप्त कर सकता है। दोनों काम शुरू करते हैं और 7 दिनों तक एक साथ काम करते हैं। फिर, A काम छोड़ देता है। बचा हुआ काम B कितने दिनों में समाप्त कर पाएगा?
Answers
जब काम करने वालो की संख्या बढ़ती है तो काम करने में कम दिन लगते है।
2. जब काम करने वालो की संख्या घटती है, तो काम करने में अधिक दिन लगते है।
3. एक दिन (इकाई समय) में किया गया
काम = 1/दिनों की संख्या
4. देय मजदूरी किये गये काम की मात्रा के समानुपाती होती है।
5. यदि एक व्यक्ति किसी कार्य को X दिनों में करता है, तो उसका 1 दिन का कार्य = 1/X मात्रा
6. यदि एक व्यक्ति का एक दिन का कार्य = 1/X भाग है. तो उसे पुरे कार्य को समाप्त करने में X दिन लगेंगे।
7. यदि A की कार्य क्षमता B से दुगुनी हो, तो किसी कार्य को समाप्त करने में A, B से आधा समय लेगा।
8. यदि किसी काम में कार्यरत् व्यक्तियो की संख्या X : Y अनुपात में है, तो उनके द्वारा लिए गए समयों का अनुपात Y : X होगा।
9. यदि A और B भिन्न-भिन्न समयों में किसी काम को पूरा करते हो तो :
A का काम/B का काम = B को लगा समय/A को लगा समय