अ) प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
1. मार्ग में हिमालय के अड़ने, डरावनी लहरों के थपेड़े मारने, नाविकों के सो जाने से क्या अभिप्राय है?
2. यह एकांकित सुनने के बाद उस समय की किन परिस्थितियों का पता चलता है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 8
Answers
झाँसी राज्य लक्ष्मीबाई के अधिकार में थी|परन्त अंग्रेजी उसे चीन ने के प्रयत्न कर रहे थे|रानी के सामने हिमालय की तरह मुश्किलें खडी थी|उध भूमि से आने वालि खबरे डरावनी लहरों के थपेड़े जैसे थी|झाँसी की रक्षा करना कठिन हो गया|उसकी रक्षा करने का भरोसा देने वाले राव साहेब और तात्या टोपे विलासिता में व्यस्त थे|जिया पर झाँसी की रक्षा की जम्मेदारी है वाही गैर जिम्मेदार हो गये|
२ इस एकांकी को सुनने के बाद यह पता चलता है कि भारत के विभिन्न राज्यों के राजाओं में एकता नहीं थी|वे विलासिता में डूबे थे|राज्य के प्रति लापरवाह थे|उस समय की गंभीर स्तिथि को समझ ने में ओ असफल थे|वे रानी लक्ष्मीबाई जैसी विरान्गानावों एवं देश भक्तों को सही समय पर सही तरह साथ नहीं दे रहे थे|
यह एकांकित सुनने के बाद उस समय की किन परिस्थितियों का पता चलता है?----Here is ur answer
hope u understand