अ) प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
1. यह गीत आपको कैसे लगा? अपनी पसंद और नापसंद का कारण बताइए|
2. दुनिया को 'पावन धाम' बनाने के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 3
Answers
अ 1 यह गीत हमें बहुत अच्छा लगा|इस गीत में प्रेम,अहिंसा,सत्य,विशवास,एवं समर्पण की भावना जगाई गई हैं|जीवन की यदार्थ से प्रेरित होकर विश्व में बंधुत्व एवं शान्ति ककी भावना का प्रसार करेंगे|इस में धरती को स्वर्ग बनाने की भावना कही गई हैं|इसलिए ये गीति बहुत अच्छी लगी|
दुनिया को हम पावन धाम बनाने केलिए हम क्या क्या
2 दुनिया को हम पावन धाम बनाने केलिए हम क्या क्या| प्रस्तुत प्रश्न आर. पी निशंक जी से लिखा गया हम भारत वासी नामक कविता से दिया गया हैं|इनकी रचंओंका का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति हैं|कविता शैली विधि में पाठ पढ़कर छात्रों में रचना शक्ति का उद्दीपन कराना और उनमे देश भक्ति जगाना इस पाठ का मुख्य उद्देश हैं|निशंक जी आधुनिक साहित्यकारों में उपना विसिस्ट स्तन रखते थे |इनकी रचनाओं का मुख्य वस्तुदेशभक्तिहैं|समर्पण,नवांकुर,जीवनपथ,मातृभूमि केलिए आदि आपकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं|
दूनियाँ को पावन धाम बनाने केलिए ऊँच-नीच,भेद-भाव को त्याग देना चाहिए|नाप्फ्रत हिंसा को जाती-पात को मन से हठाना चाहिए|त्याग, समर्पणएवं उदार मानवीय भावनाओं से प्रेरणा पाकर कार्य करना चाहिए|
Answer:
“हम भारतवासी” गीत मुझे बहुत पसंद आया। यह गीत सरल, सुबोध और प्रभावशाली है। देशभक्ति भावना जगाकर, विश्वबंधुत्व की ओर हमें अग्रसर होने की प्रेरणा देनेवाला है। भारतवासियों के सत्य, अहिंसा, त्याग, समर्पण आदि गुणों का समर्थन करते हुए दुनिया को पावन धाम बनाने की महत्वाकांक्षा रखती है। सारे विश्व के लोगों के विविध क्लेशों को मिटाकर एक धर्म कुटुंब बनने की प्रेरणा देनेवाला है। भारतीय संस्कृति की गरिमा बढाने वाला है। खासकर भारतीयों के धर्म, जाति, संप्रदाय रूपी विषमताओं को भगाकर सब में अपनापन जगानेवाला है।