Hindi, asked by patipriyanshu3, 10 months ago

अौपचारिक पत्र

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर बोर्ड परिक्षाओं की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षाओं की माँग करें । ​

Answers

Answered by Antiquebot
19

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकिय कन्या विधालय,

विकास नागर शिमला.

विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय गणित विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूँ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकती।

इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे गणित विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगी।  

धन्यवाद.

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

अंजू शर्मा.  

दिनांक: 10-07-2018  

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME AND THANK ME AND DON'T FORGET TO GIVE ME MORE POINTS.....PLEASE

Similar questions