Hindi, asked by AvinavSingh104, 7 months ago

A paragraph on Anusashsann

Answers

Answered by SubhasmitaSadangi
2

Answer:

हमारे जीवन का हर एक क्षण मूल्यवान है अगर हम जीवन को बिना अनुशासन के जीते हैं तो हमेशा ही दुख और असफलता का मुंह देखना पड़ता है. Discipline का मतलब होता है कि अपने जीवन में कुछ नियम बनाकर चलें और साथ ही समय का सदुपयोग करते हुए अपना जीवन जिए.

अनुशासन की गई कारण आप सोचते हैं कि हम नियमों में अगर बंध जाएंगे तो अपना जीवन खुशहाली पूर्वक कैसे जी पाएंगे ?

अनुशासन का मतलब यह नहीं होता है कि आप अपनी इच्छा अनुसार अपना जीवन नहीं जी पाएंगे इसका मतलब यह होता है कि आपको हर कार्य समय पर और व्यवस्थित ढंग से करना होता है

जैसे सुबह उठने से लेकर स्कूल जाने तक, ऑफिस जाने तक, किसी जरूरी कार्य पर जाने तक अगर आप इन कार्यों को समय पर नहीं करते है तो आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते है. और साथ ही कई लोग आपका साथ भी छोड़ देते है जिससे आप जीवन में अकेले पड़ जाते है.

अगर आप जीवन को अनुशासन से जिएंगे तो आप जीवन में सफल नहीं होंगे बल्कि लोग आपका आदर और सम्मान भी करेंगे. अनुशासन का मतलब यह भी होता है कि वह बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और सभी लोगों से आदर और प्रेम पूर्वक बात करें. कभी भी ऐसा काम ना करें जिससे किसी भी व्यक्ति को चोट या ठेस पहुंचे.

अपने जीवन में एक बात गांठ बांधकर चलें कि हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना है और जीवन को Anushasan से जीना है तभी हमारे जीवन जीना सफल हो पाएगा.

Explanation:

hope it will help u

follow me

mark this answer as brain list

Answered by ItzAaryan
0

हमारे जीवन का हर एक क्षण मूल्यवान है अगर हम अपने जीवन को बिना अनुशासन के जीते है तो हमे अनेक प्रकार के कष्ट झेलने पड़ते है अनुशासन को हम इंग्लिश में discipline कहते हैं

अनुशासन का मतलब यह होता है कि अपने जीवन कुछ नियम बनाकर चले और साथ ही समय का सदुपयोग करते हुए अपना जीवन जिए

अनुशासन के कारण हम ये सोचते है की हम नियमो में बंधकर हम अपने जीवन को खुशहाल जी नहीं पाएंगे

अनुशासन का मतलब यह नहीं होता की हम अपने जीवन अपनी इच्छा से जी नहीं पाएंगे इसका मतलब यह होता है कि आपको है कार्य समय पर करना चाहिए अपने कार्य को व्यवस्थित करना होता है

Similar questions