Hindi, asked by harshit39, 1 year ago

a paragraph on mera aadarsh vyakti in hindi language

Answers

Answered by shreyatripathi
8
बहुत लोगों के जीवन में आदर्श व्यक्ति होते हैं। चाहे वह एक नायिका हो , सुपर हीरो हो , खेल सितारा हो या कोई और व्यक्ति हो जो आपको आपके निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता हो। मेरे लिए वह व्यक्ति मेरी माँ हैं। मेरी माँ मेरे लिए इस दुनिया की सबसे सुंदर व्यक्ति हैं। मुझे उनकी आँखों मे सारा भ्रमाण दिखता है। मोरी माँ मेरे हर लम्हे चाहे वह अच्छे हो या बुरे मेरे साथ य्वड़ी २हती हैं। मेरे सपनों को पुरा करने में मेरा सहारा बनी। बोलते हैं हर व्यक्ति के सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है , मुझे अब तक जितनी भी सफलता मिली है उस के पीछे वह व्यक्ति मेरी माँ हैं। हर व्यक्ति के जीवन में आदर्श व्यक्ति का एक अलग ही अस्तित्व होता है। तथा हर व्यक्ति के जीवन में एक आदर्श व्यक्ति होना चाहिए जैसे मेरे जीवन में मेरी माँ हैं।
Similar questions