Hindi, asked by bhargavaaditi29aditi, 1 year ago

a paragraph on suraj se gappe in hindi

Answers

Answered by Chirpy
38

सूरज से गप्पें करने में बड़ा मज़ा आता है। आज उसने मुझे बताया कि वह एक बड़े राज्य में रोशनी दे रहा था। वहाँ के राजा ने उसे बहुत सम्मान दिया। तुरंत मैंने उससे कहा कि यह तो कुछ भी नहीं है, मैं तो उस राजा की गद्दी पर भी बैठ चूका हूँ। वह राजा मुझसे डरता है और जब भी मैं उसके दरबार में जाता हूँ अपनी गद्दी से उठ जाता है और मुझे अपनी राज गद्दी पर बैठाता है। यह सुनकर सूरज हंसने लगा तो मुझे भी हंसी आ गयी।     





Similar questions