A paragraph on Uff ya pariksha
Answers
Answered by
1
उफ़्फ़ यह परीक्षा !
Explanation:
उफ़्फ़ यह परीक्षा मुझे कितना सताती हैं | न रात में सोने देती है और न ही दिन में घूमने| उफ़्फ़ यह परीक्षा हमेशा क्यूँ चली आती हैं और मेरी चेन की साँसे चुरा कर ले जाती हैं| में पहले कितना खुश था, खेलता था और मन लगा तो कभी-कभी पढ़ लिया करता था| पर अब इस के चलते (परीक्षा) न तो खेल पाता हूँ और न ही पहले की तरह खुश रह पाता हूँ|
उफ़्फ़ इस परीक्षा ने मेरी जिंदगी की चपलता ही फिंकी कर दी हैं, घर में मुझे हर कोई पढ़-पढ़ ही कहता रहता हैं| उफ़्फ़ यह परीक्षा कास न आती, तो में कितना खाता, पिता और मौज करता |
Similar questions