Hindi, asked by pari29, 1 year ago

a paragraph writing natural resources is the gift of god and to be utilized judiciously in hindi

Answers

Answered by Chirpy
11
प्रकृति के सब साधन मनुष्य के लिए भगवान की अमूल्य भेंट हैं। जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उसके बिना हमारे जीवन के अनेक कार्य अपूर्ण रह जायेंगे। धरती से हमें अन्न प्राप्त होता है। यदि धरती न होती तो उपज भी न होती। अर्थात जीवन भी संभव न होता। वन हमें लकड़ी देते हैं। उनके कारण वर्षा होती है। उन्हें अकारण काटकर हम अपनी अमूल्य सम्पदा को नष्ट कर रहे हैं। इसलिए हमें प्रकृति के सब साधनों का उचित उपयोग करना चाहिए।



Similar questions