Hindi, asked by voldemortk, 1 year ago

a paragraph writing on morning seen in hindi

Answers

Answered by Sharmista
26
प्रातः काल सूरज की पहली किरणें धरती को स्पर्श करती हुई अत्यंत मनोहर और शीतल लगती हैं। प्रकृति का वह अनोखा दृश्य मन को लुभाता है। भोर होते ही कलियाँ खिलने लगती हैं और चिड़ियाँ मधुर स्वर में गाने लगती हैं। सुबह के समय ठंडी और सुहानी हवा चलती है जो लोगों के मन में उत्साह और उमंग भर देती है। परिश्रमी लोगों को यह सुखद बेला प्रिय लगती है। वे इस प्राकृतिक सौंदर्य का सच्चा आनंद लेते हैं।
Similar questions